![]() |
ब्लीच कैसे करें |
आज हम दोस्तों आपको यह बतायेगें कि ब्लीच क्या है और इसको कैसे बनाना चाहिए और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है और क्या क्या सावधानिया वर्तनी चाहिए। ब्लीच आपको बाजार और आस पास कई तरह से मिलेगी देखने पर आपको सिर्फ पाउडर वाली ही अच्छी कंपनी की इस्तेमाल करनी चाहिए।
ब्लीच बनाने की विधि अलग अलग है जैसे कि चेहरे की अलग और हाथों के लिए अलग है।
ब्लीच
ब्लीच हमेशा किसी कांच के बर्तन में बनानी चाहिए। ब्लीच करने से पहले स्किन टेस्ट कर लेना चाहिए। स्किन टेस्ट करने के लिए थोड़ी सी क्रीम में ब्लीच पाउडर मिलकर शरीर के सॉफ्ट और नाजुक अंग और एवं भाग पैर लगा कर छोड़ देना चाहिए। यदि जलन ज्यादा लगे एवं साफ करने के बाद स्किन पर दाने निकल आये तो ब्लीच नहीं करनी चाहिए। अगर सब कुछ ठीक ठाक हो तब ही ब्लीच करनी चाहिए। ब्लीच करने के बाद थोड़ी कोल्ड क्रीम लगा देनी चाहिए।One Roll Juda kese banaye Two Roll Juda kese banaye
Three Roll Juda kese banaye Four Roll Juda kese banaye
Five Roll juda kese banaye Peacock Style kese banaye
चेहरे के लिए ब्लीच बनाने का तरीका एवं विधि
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है की अलग अलग अंगो के लिए ब्लीच बनाने का तरीका भी अलग अलग है। ब्लीच बनाने के लिए २० बूंदे हाइड्रोजन, ५ बूंदे अमोनिया एक चमच ब्लीच पाउडर लीजिये। ब्लीचिंग पाउडर जगह टेलकम पाउडर भी ले सकते है।लगाने का तरीका
ब्लीचिंग पेस्ट बनाकर और चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें एवं धो लें। चेहरे को साफ करने के बाद धयान रखे कि पेस्ट लगते समय चेहरे के भोहों ,होठों ,और आँखों के आस पास लगाएं। ब्लीच पेस्ट फेस पर दस मिंट तक ही लगाए अगर दस मिनट के भीतर आपको कोई जलन महसूस हो तुरंत ब्लीच को साफ कर दें एवं ठंडे पानी से धो दें। फेस को अच्छी तरह धोने के बाद कोल्ड क्रीम लगन न भूलें।हाथ पैर के लिए ब्लीच बनाना का तरीका एवं विधि
इसके लिए ४० बूंदे हाइड्रोजन पेरोक्साइड यां दो टेबल स्पून अमोनिया १० बूंदे और ब्लीचिंग पाउडर लें। इसकी पेस्ट बनाकर २० मिनट के लिए लगाना चाहिए। इसे लगाने से पहले चांदी के गहने एवं जेवर उतार देने चाहिए क्युकि ब्लीच से चांदी काली हो जाती है।Pedicure karna sikhe Parlor jesa ghar par
Menicure karna sikhe Parlor jesa ghar par
0 comments: