समान :
1. फाउंडेशन, (Foundation)
2. लूज पाउडर, (Loose powder)
3. आईशैडो, (eye shadow)
4. बलाशान, (blossom)
5. डस्ट सिल्वर, (Dust Silver)
6. आई लाइनर, (Eye liner)
7. मस्कारा, (Mascara)
8. काजल, (Kajal)
9. बिंदी, (Bindi)
10. कुमकुम बिंदी, (Cumcum Bindi)
11. ग्लाइडर , (Glider)
12. कंसीलर, (Consular)
13. लिपस्टिक। (Lipstick)
दुल्हन का मेकअप (Bridal Makeup):
चेहरे पर मालिश (face massage) करने के बाद दुल्हन का जूड़ा बनाकर तथा जूड़ा सजाकर ही दुल्हन का मेकअप शुरू करते हैं। जाड़े में मेकअप करने से पहले मॉइश्चराइजर (moisturizer) से चेहरे और गर्दन की त्वचा (Skin) को साफ (clean) करते हैं। गर्मियों में क्लींजिंग मिल्क (clinging milk) से चेहरा साफ करके बर्फ (ice) से मसाज करते हैं। इसके पश्चात फाउंडेशन (foundation) से चेहरे व गर्दन की कान के पास तक मालिश करते हैं। फाउंडेशन स्किन (foundation skin) (त्वचा) के कलर (रंग) के अनुसार ही प्रयोग करें। ज्यादा गोरे चेहरे पर डार्क पिंक कलर, (Dark pink Color) गोरे चेहरे के लिए लाइट पिंक कलर (light pink color) और सांवले चेहरे के लिए (skin color) गेहुएँ रंग का प्रयोग करते हैं। फिर चेहरे पर पाउडर लगाकर अच्छी तरह मिलाएं। इसके बाद उसके ऊपर चमक (Shining) लाने के लिए ग्लाइडर (glider) लगाते हैं। इस पर टेलकम पाउडर एवं लूज पाउडर लगाते हैं। इसके बाद बलाशान चिकवान से टेंपर तक ब्रश की सहायता से लगाते हैं। बलाशान निचले होंठ के ऊपर तक ही लगाते हैं। ब्रश को पहले ऊपर की तरफ फिर नीचे की तरफ ले जाते हैं। इसके बाद बीच में लगाते हैं।
आईशैडो लगाने के पश्चात आंखों में आई लाइनर का प्रयोग करते हैं। पलकों के ऊपर सावधानी पूर्वक आई लाइनर और पलकों के नीचे काजल का प्रयोग करते हैं।
आई लाइनर लगाने के बाद ऊपर और नीचे की पलकों पर ब्रश की सहायता से मसकारा लगाते हैं। मस्कारा लगाने के पूर्व पलकों को टेलकम पाउडर की सहायता से अलग कर लेते हैं। इसको लगाते समय पलकों के नीचे पेपर का टुकड़ा रख देते हैं जिससे कि यह फेले नहीं।
मेकअप के अंत में साड़ी के रंग के अनुसार और चेहरे के अनुसार बिंदी लगाएंगे और इसके बाद साड़ी से ही मैच करती हुई लिपस्टिक शेड देकर लगाते हैं। लिपस्टिक की आउटलाइन डार्क रंग की और बीच में हल्के रंग (light color) का प्रयोग करते हैं। लिपस्टिक को ब्रश की सहायता से लगाते हैं।
Nice Blog, Get the Best wedding bridal makeup services in South Mumbai at your home. Here your will get best salon and Beauty parlour services. Diya's Salon possesses countless enthusiasm for maintaining abreast with modern-day technology and trends. Visit us for all of your beauty needs.
ReplyDeleteHello brother, I am very happy to read your information, you have written this post very well and explained it very well. click here makeup saman list
ReplyDelete